advocate and father beaten up

Sonipat में भाई ने करवाई Advocate व पिता से मारपीट, CCTV वायरल, दुकान पर विवाद

सोनीपत

Sonipat जिले के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में 144 गज की दुकान को लेकर विवाद(dispute at shop) चल रहा था। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब छोटे भाई ने 14 से 15 बदमाशों को बुलाकर अपने सगे बड़े भाई और भतीजे पर हमला करवा दिया। हमले में Advocate शिवम गोयल को सिर और हाथ-पैर में चोटें आईं और उनके पिता संजय को भी बुरी तरह पीटा(father beaten up) गया। घायल शिवम को महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी(CCTV) फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गोहाना निवासी एडवोकेट शिवम गोयल ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह और उनके चाचा सुनील, पुरानी अनाज मंडी में 144 गज की दुकान के मालिक हैं। इस दुकान का 75 प्रतिशत हिस्सा शिवम के परिवार के नाम है, जबकि 25 प्रतिशत हिस्सा चाचा सुनील के नाम पर है। इस दुकान और उसमें मौजूद सामान को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। शिवम ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से पर चार दीवारी बना ली थी। बीती शाम 6 बजे अचानक 2-3 गाड़ियों में 14-15 युवक, चाचा सुनील, चाची राखी गोयल और अर्चित गोयल उनकी दुकान पर आए और शटर तोड़ने लगे।

advocate and father beaten up - 2

इन लोगों के पास लकड़ी के बीटे, हथियार और तलवारें थीं। इन युवकों को सुधीर (निवासी छतहेरा) और हैप्पी (निवासी उचाना) लेकर आए थे। जब शिवम ने अपने फोन से वीडियो बनानी शुरू की तो हैप्पी ने उनका फोन छीन लिया। इस दौरान अर्चित ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि अगर कोई दुकान के पास आया तो उसकी जान चली जाएगी। शिवम ने जब इसका विरोध किया तो सुधीर, अर्चित, हैप्पी और 2-3 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उनके सिर पर बिट्टे, लोहे की पाइप और तलवार से वार किए गए।

Whatsapp Channel Join

advocate and father beaten up - 3

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा झगड़ा

शिवम ने बताया कि हमलावरों में से कुछ को वह पहचानते हैं जिनके नाम रोबिन, अजय (निवासी आदर्श नगर), आजाद (ऑटो वाला), कर्मबीर, मांगे, नवीन और सोनू हैं। गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में दो सगे भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है। उन्होंने कहा कि कल भी दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल, एडवोकेट शिवम के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें