http://citytehelka.in/sonipat-k-nh-44-par-toll-karmiyon-ki-gundagardi-aayi-samne/

NH-44 पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, आरोपियों ने महिला और पुरुष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 7 गिरफ्तार

बड़ी ख़बर सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बने टोल प्लाजा पर कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वीडियो में टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। उनके हाथों में डंडे हैं और वे महिला को तो बालों से पकड़ कर खींच रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गलत दिशा में गाड़ी चलाने को लेकर हुआ विवाद

मुरथल टोल प्लाजा से जुड़े इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार टोल पर गलत दिशा से चल कर आ रही थी। जिसके बाद टोल कर्मियों व कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई और इसके बाद उनमें झगड़ा हो गया। जिसके चलते टोल कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव करने पर टोल कर्मियों ने कार में सवार महिला के साथ भी मारपीट कर दी।

महिला को बालों से पकड़ बुरी तरह घसीटा

भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में गुंडों से कम नजर नहीं आ रहे हैं। यहां एक टोलकर्मी ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा। वहीं महिला को भी बुरी तरीके से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। टोलकर्मी हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मारपीट कर रहे हैं। वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है। सिर में लट्‌ठ नहीं मारना है।

10 मिनट तक चलता रहा झगड़ा-मारपीट

करीब 8 से 10 मिनट तक टोल पर महिला और इसके साथ के लोगों से मारपीट का दौर चलता रहा। टोल कर्मी झुंड में डंडे व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर टोल कर्मियों को कानून हाथ में लेकर मारपीट कर हक किसने दिया।

पुलिस को नहीं दी शिकायत

मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में ही मामला निपटा लिया था। कोई शिकायत नहीं दी गई, लेकिन हमने गहराई से जांच करते हुए 7 लोग राउंडअप किए हैं।

शराब के नशे में थे पति-पत्नी: टोल प्रबंधन

इस बारे में मुरथल टोल प्लाजा के प्रबंधक दीदार सिंह का कहना है कि कार में सवार व्यक्ति व महिला पति-पत्नी थे। दोनों ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उनके बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना थाना मुरथल पुलिस को भी दी थी, लेकिन कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की तो दोनों पक्षों का आपस मे समझौता हो गया था।