Sonipat के खरखौदा के नागरिक अस्पताल मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। नागरिक अस्पताल में महिला एसएमओ के दुर्व्यवहार को लेकर अब चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना देना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एसएमओ डॉ सतपाल के साथ-साथ अन्य स्टाफ कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप है।
आरोप है कि एसएमओ डॉ आशा सहरावत द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने आला अधिकारियों को सूचित किया है। लेकिन मसला हल होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। इस दौरान सोनीपत सीएमओ जयकिशोर, एवं गीता दहिया डिप्टी सीएमओ भी अस्पताल खरखौदा पहुँचे। लेकिन इस विवाद का समाधान नहीं हो पाया।

धरनारत स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो धरना जारी रखेंगे। स्थिति गंभीर बनी हुई है और समस्या का समाधान न होने पर अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं सभी धरनारत स्टाफ अब एसएमओ आशा सहरावत व एक स्टाफ नर्स राजेश की बदली पर अड़े हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि ज्यादातर स्टाफ पिछले कई महीनों से प्रताड़ित किए जा रहे हैं।