Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology

Sonipat : कुलपति अड़ियल, तो कर्मचारी-शोधकर्ता भी पीछे हटने को नहीं तैयार, धरना लगातार जारी

सोनीपत

Sonipat : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology) में गैर शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों की मांगों का समाधान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किया(no solution to employees’ demand) गया है। जिस कारण कर्मचारियों व शोधार्थियों का धरना आज भी लगातार जारी(protest continue) है।

इस मौके पर कर्मचारियों के प्रधान आनंद राणा ने बताया कि कुलपति काफी लंबे समय से पेंडिंग जायज मांगों को पूरा करने की बजाय उन्हें लटका रहे हैं व तानाशाही रवैये पर अड़े(Vice Chancellor is adamant) हुए हैं, जिसका कर्मचारी पुरजोर विरोध करते हैं। प्रतीत होता है कि उनको विश्वविद्यालय के ताने-बाने का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है, हड़बड़ाहट में धरनारत कर्मचारियों के लिए तरह-तरह के तुगलकी फरमान अभी भी जारी करना बंद नहीं किया है। धरने में शामिल कच्चे कर्मचारियों को डराने के लिए उनके विभागाध्यक्षों से उनकी रिपोर्ट मांग ली है और शोधार्थियों की मांगों के विश्लेषण के लिए ऐसे प्रोफेसरों की कमेटी गठित कर दी है, जिन पर शोधार्थी पहले से ही परेशान करने का आरोप लगा चुके हैं। साथ ही राणा ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के इन तुगलकी फरमानों से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, अगर उन पर कोई भी आंच आती है, तो विश्वविद्यालय का प्रत्येक पक्का कर्मचारी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा।

Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology - 2

आज विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य के उपप्रधान विजेंद्र चहल, SKS, जिला सोनीपत के प्रधान देसराज नैन व महासचिव सुनील दत्त भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की और कर्मचारियों की सभी मांगों को जायज करार दिया। साथ ही कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन एक या दो दिन में सभी धरनारत कर्मचारियों और शोधार्थियों की मांगों को पूरा नहीं करता, तो सर्व कर्मचारी संघ भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना मोर्चा खोल देगा, जिससे उसे बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है और उसकी सारी की सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Whatsapp Channel Join

Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology - 3

शिक्षक यूनियन भी करेगी समर्थन

आगे राणा ने बताया कि कल दिनांक 16 जुलाई 2024 से विश्वविद्यालय की शिक्षक यूनियन भी धरनारत कर्मचारियों के समर्थन में आ रही है, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर सुरेश कुमार, प्रवेश त्यागी, जयप्रकाश, विनोद, राज सिंह, रंजीत, सोनू सैनी, नरेंद्र, संदीप, राजेश, सुरेंद्र, प्रवीन, राजकुमार, सतीश, ओमप्रकाश, सरोज, अनीता, मधुबाला, किरण, प्रीति आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें