sonipat

Haryana में टीचर की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा, केस दर्ज

सोनीपत

Haryana के सोनीपत में टीचर के द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। टीचर ने बच्चे को इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। इसके बावजूद टीचर ने बच्चे को 3 घंटे तक क्लास में बैठाए रखा। जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में छात्र के पिता ने बताया कि वह गांव टेहा का रहने वाला है। उसके बेटे का नाम वंश है, जोकि 9 साल का है। वह गांव के सरकारी स्कूल में 5 वीं कक्षा में पढ़ता है। 4 सितंबर को इसका बेटा आम दिनों की तरह पढ़ने के लिए स्कूल में गया था। जब वह घर पर लौटा तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। उसके कान से खून बह रहा था और पेट में भी दर्द हो रहा था। बच्चे ने अपने परिवार वालों को बताया कि पहले तो टीचर ने उसको कान पर थप्पड़ मारा और बाद में पेट में लात मारी। जिसके बाद मेरे कान से खून बहने लगा।

टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि यह हरकत करने के बाद भी टीचर ने उसे 3 घंटे तक स्कूल में ही रखा और न ही उसका इलाज करवाया। उसके बाद पिता ने इस बारे में टीचर से बात की। टीचर ने कहा कि उसका बेटा काफी शरारती हो गया है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र का इलाज करवाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद वह अपने बेटे को इलाज के लिए गन्नौर के नागरिक अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान का पर्दा फट गया है। हालत गंभीर होने के कारण बच्चे को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पिता के बयान पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..