Sub-inspector dies tragically in Sonipat, car collided with trolley as soon as he crossed Jharothi toll while returning from duty, died in hospital

Sonipat में सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, ड्यूटी से लौटते वक्त झरोठी टोल पार करते ही ट्रॉली से टकराई कार, अस्पताल में तोड़ा दम

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उपनिरीक्षक (एसआई) रामनिवास की मौत हो गई। हादसा वीरवार देर रात रोहतक रोड स्थित झरोठ टोल प्लाजा के पास हुआ, जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। रामनिवास सोनीपत के थाना सदर में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात थे। वह अपनी वैगनआर कार में सवार होकर घर जा रहे थे कि तभी उनकी कार सड़क पर चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

इस भीषण टक्कर में एसआई रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए PGI रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

रामनिवास मूल रूप से झज्जर जिले के गांव पासौर के रहने वाले थे और वर्तमान में झज्जर के सुभाष नगर में रहते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके साथी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और सहयोगी स्वभाव का व्यक्ति बताया।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की जिम्मेदारी व लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है। हादसे ने विभाग सहित स्थानीय समुदाय को गहरा दुख पहुंचाया है।

read more news