Mayor Nikhil Madan

सावन जोत महोत्सव में हरिद्वार पहुंचकर Mayor Nikhil Madan ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं

धर्म सोनीपत

पवित्र श्रावण मास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोत महोत्सव का पर्व देव भूमि हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोनीपत से हजारों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और जोत महोत्सव में शामिल हुए।

नगर निगम Mayor Nikhil Madan ने भी इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली की गई शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया और सभी श्रद्धालुओं को जोत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2024 08 11 at 6.44.44 PM 1

मेयर निखिल मदान ने महावीर दल पंजी सोनीपत माया देवी मंदिर जूना अखाड़ा, नवयुवक सेवा समिति सोनीपत लखनऊ धर्मशाला, सेवा समिति महावीर दल जगन्नाथ धाम, भीम गौड़ा, ओल्ड श्री बालाजी सेवा संघ आनंद आश्रम, जय हनुमान सेवा समिति नंगली बेला आश्रम, हनुमान सेवा समिति , पावन धाम आश्रम, सोनीपत द्वारा देव भूमि हरिद्वार में आयोजित जोत महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लिया।

वहीं हर वर्ष की तरह महावीर दल पंजी सोनीपत सेवा समिति द्वारा मां माया देवी मंदिर (जूना अखाडा ) से हर की पौड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बालाजी हनुमान जी के भव्य स्वरूप महाराजजी, भगवान शिवजी, राम दरबार और अन्य आकर्षक झांकियां शामिल रही। इस शोभायात्रा में मेयर निखिल मदान ने हर की पौड़ी तक पहुंचकर मां गंगा के चरणों में जोत को प्रवाहित किया और जीवनदायिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा से सभी क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

WhatsApp Image 2024 08 11 at 6.44.45 PM

इस अवसर पर मेयर निखिल मदान ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित भजन कीर्तन में भी भाग लिया और परम पूजनीय स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज मुरथल वाले का आशीर्वाद भी लिया। मेयर निखिल मदान ने बताया की सावन के पवित्र महीने में जोत की परम्परा वर्षों से चली आ रही है जिसका

पौराणिक महत्व है। देश की आजादी से पूर्व मुल्तान क्षेत्र जो वर्तमान में पाकिस्तान का हिस्सा है, वहां से लोग हरिद्वार तक जोत लेकर आते थे और तभी से यह परंपरा लगातार जारी है। वो आज सभी युवाओं से अपील करते है कि वो भी जोत महोत्सव का हिस्सा बने और अपनी संस्कृति को जाने।

WhatsApp Image 2024 08 11 at 6.44.46 PM

इस अवसर पर मोहन मदान, सोहन लाल बत्रा, बी आर आहूजा, रमेश बजाज, राज कुमार मदान, रोहित आहूजा, गुलशन शर्मा, ओजस मदान, सुरेश भारद्वाज, पवन तनेजा, पूर्व पार्षद अशोक अरोड़ा, मदन अरोड़ा, चरणजीत सहगल, नरेंद्र भूटानी, सतीश चोपडा, राज कुमार पांचाल, मुकेश भोला ,गौरव आर्या, बलजीत शर्मा, सौरव आर्या, सतीश कालूपुर, राजकरण शर्मा, संदीप भारद्वाज, ज्योति लाकड़ा, बबलू नरेंद्र सैनी आनंद लाकड़ा, नरेंद्र सैनी, वीणा भारद्वाज, संतोष अरोड़ा, पूनम शर्मा, मुरली खतरेजा हरि कुकरेजा, रामलाल चावला, राम मदन, ओमप्रकाश, मेहर चंद, मानिक, संजीव बत्रा, विकास खत्री, राहुल शर्मा, अंकित शर्मा, कुलदीप वत्स, राहुल अरोड़ा, सी ए भूपेश खन्ना, महेश, यजुर, किशोर नारंग, अमित नारंग, पारस हसीजा, कुलदीप चुघ आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *