Google Boy Tarun

Google Boy Tarun : हरियाणा के लाल का कमाल, सोनीपत के छोरे को आईआईटी में लेना था दाखिला और पहुंच गया गूगल, 2 करोड़ का मिला पैकेज

सोनीपत हरियाणा की शान

Google Boy Tarun : दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला सोनीपत तरुण गहलावत ने गूगल में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त होकर कमाल का काम किया है। मूलरूप से सोनीपत के रहने वाले तरुण की इस उपलब्धि की चारों ओर चर्चा है, क्योंकि गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त होने के साथ उसे सवा करोड़ रुपये सालाना का लाजवाब पैकेज भी मिला है। बताया जाता है कि तरुण को 17 साल तक सवा करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। इसके बाद 18 वर्ष का होने पर उसे यह सालाना पैकेज करीब दो करोड़ रुपये दिया जाएगा। ऐसा उनके नियुक्ति पत्र में लिखा गया है।

बता दें कि यह केवल सोनीपत के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि तरुण उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है। करीबियों की मानें तो तरुण ने गूगल में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्स की जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें चयनित होने के बाद तरुण की 6 महीने तक ट्रेनिंग हुई। इसमें उसने 1 लाख में से 80 हजार अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। हैरानी की बात यह है कि इसी पद के लिए ब्राजील के उम्मीदवार ने सिर्फ 37 हजार अंक ही हासिल किए। वहीं तरुण ने इस परीक्षा में एक लाख में से 98 हजार अंकों का स्कोर हासिल करने के चलते ही अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित गूगल हेडक्वार्टर में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का पद मिला।

बताया जा रहा है कि तरुण ने हाल ही में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। अब तरुण 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय में बतौर साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट के पद पर ज्वाइन करेगा। इसको लेकर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। तरुण गहलावत ने कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय को अपना कार्यक्षेत्र चुना है। हालांकि 13 जून तक 12वीं की परीक्षा होने के चलते अभी वह वर्क फ्राम होम के तहत अपनी सेवाएं गूगल को देगा। हालांकि वह पिछले काफी समय से रात के समय गूगल के लिए काम कर रहे हैं। तरुण को साइबर अटैक के दौरान डेढ़ घंटे में डीकोड करने की महारात हासिल है।

गौरतलब है कि 28 मार्च को तरुण का जन्मदिन था। सोनीपत में गांव रिढ़ाऊ में तरुण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। परिवार के सदस्यों के बीच तरुण का जन्मदिन होने के चलते 28 मार्च को पहले हवन किया गया। इसके बाद तरुण ने केक काटकर अपनी खुशी को सभी के साथ बांटा। इस दौरान तरुण के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसी ही इस खुशी में शामिल हुए।

तरुण की उपलब्धि पर गांव रिढ़ाऊ के लोगों में भी काफी खुशी है। यही वजह है कि गांव रिढ़ाऊ में अठगामा गहलावत खाप एक समारोह में तरुण को सम्मानित कर चुकी है। बताया जा रहा है कि तरुण गहलावत ने गूगल इंटर्न रिक्रूटमेंट टेस्ट में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के 12 लेवल की परीक्षा में पूरी दुनिया में 98 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाते हुए अपने गांव रिढाऊ का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। बता दें कि तरुण के पिता गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करते हैं। गुरुग्राम स्थित फ्रांस की विजन आरएक्स लैब कंपनी में मेंटनेंस मैनेजर प्रमिंद्र गहलावत के 17 वर्षीय बेटे तरुण गहलावत की प्रतिभा का सभी लोहा मान रहे हैं।

इस दौरान प्रमिंद्र का कहना है कि वह पहले सीडी-डीवीडी के प्लांट में कार्यरत थे। वह गेम्स की सीडी अपने बेटे तरुण को भी लाकर देते थे। वीडियो गेम खेलने के दौरान ही तरुण ने मोबाइल व कंप्यूटर का काफी ज्ञान प्राप्त कर लिया। परिवार को जब लगा कि उसका इस तरफ रुझान है तो उसे एक कंप्यूटर दे दिया गया। इसी दौरान उसका नामांकन सोनीपत के श्रीजी स्कूल में कक्षा 7वीं में करवाया गया, जहां उसे कंप्यूटर लैब मिल गई। यहां पर उसे रोबोटिक कोडिंग सीखने को मिली। तरुण इसके बाद खुद के प्रोग्राम तैयार कर इंटरनेट पर अपलोड करने लगा। तरुण की प्रोग्रामिंग को देखकर गूगल ने जुलाई 2021 में उन्हें गूगल इंटर्न रिक्रूटमेंट टेस्ट में हिस्सा लेने का ऑफर दिया था। तरुण ने यहां भी कमाल किया और भारत में पहला और दुनिया में 332वीं रैंक हासिल किया था।

दिल्ली के नरेला में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल से नॉन अटेंडिंग छात्र के रूप में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे तरुण ने सपना तो आईआईटी में दाखिले का देखा था, लेकिन रोबोटिक कोडिंग में अच्छी पकड़ के चलते उन्हें गूगल ने जुलाई से ही साइबर सिक्योरिटी विश्लेषक की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। इस ट्रेनिंग में भी बेहतर होने के कारण प्रशिक्षक से कम उम्र के बावजूद उन्हें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की 12 लेवल की परीक्षा के लिए चुन लिया। इसके हर लेवल में उन्होंने पहली रैंकिंग के साथ 98 हजार अंकों का स्कोर खड़ा कर डाला।

बता दें कि तरुण गहलावत की उपलब्धि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर रहे ब्राजील के प्रतिभागी इस परीक्षा में 37 हजार का स्कोर पाया। इस उपलब्धि के चलते ही गूगल ने तरुण को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जॉब ऑफर की है। जिसके लिए उन्हें सवा करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे। इसके बाद 18 वर्ष का होने पर यह राशि दो करोड़ रुपये के करीब मिलने लगेगी। इसके बाद हरियाणा का छोरा अमेरिका के कैलिफोर्निया तक छा जाएगा।

अन्य खबरें