NIKHIL MADAN

पानी निकासी की समस्या का जल्द होगा समाधान : Nikhil Madan

सोनीपत

सोनीपत के मेयर Nikhil Madan रविवार को गांव फाजिलपुर पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा मेयर निखिल मदान का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर निखिल मदान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय निवासी राम रत्न ने बताया कि गांव की कुछ गलियों में पानी की निकासी की समस्या है जिसके चलते कई क्षेत्रों में जल भराव हो जाता है।

इस पर मेयर निखिल मदान ने बताया कि गांव मे नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन बिछाई गई हैं लेकिन कुछ लाइनों का आगे कनेक्शन नहीं हो पाया है। उन्होंने मौके पर ही निगम अधिकारियों को इसी सप्ताह गांव का दौरा कर सीवरेज लाइन के कनेक्शन जोड़ने का कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके आलावा ग्रामवासियों ने गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी मांग रखी, जिस पर मेयर निखिल मदान ने जल्द ही गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने का भरोसा दिलाया।

गुरु पूर्णिमा की दी बधाई

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 07 21 at 5.32.28 PM

वहीं मेयर निखिल मदान ने शहर वासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर आयोजित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया। मेयर निखिल मदान रामा कृष्ण साधना केंद्र मुरथल में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया और इस अवसर पर आयोजित भजन कीर्तन में मधुर भजनों का श्रवण किया।

ये सब रहे मौजूद

WhatsApp Image 2024 07 21 at 5.32.27 PM

मेयर निखिल मदान ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है। सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर माना गया है। इस अवसर पर रामरतन, सुरेश, पूर्ण नंबरदार, रामधारी, हरि राम, संदीप राणा, रोहित, रणधीर, अनुराग भारद्वाज, कुलदीप वत्स, राहुल शर्मा, अंकित, सुनील, शुभम आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें