gohana

Gohana खून की थैलियां मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कर रही जांच

सोनीपत

सोनीपत के Gohana में गांव गुढ़ा की नजदीक रोहतक मोड़ के पास करीबन 70 ब्लड बैग मिलने से हड़कंप मच गया। जहां आसपास के लोगों ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग गोहाना एस एमओ संजय छिक्कारा अपनी टीम के साथ पहुंचे और वही एंबुलेंस के माध्यम से वर्ल्ड बैंक के सैंपल किट समेत अन्य वेस्टीज सामान को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि इस संबंधित ब्लड बैंक से जानकारी ली जाएगी कि अस्पताल को यह ब्लड बैग भेजे गए थे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर जांच शुरू की गई है। वही गोहाना के एस एमओ का कहना है कि इस प्रकार से ब्लड की थैलियां को डालना गलत है और लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने जताया रोष

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लड बैग की काफी बैग दिखाई दिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लड बैग पर सैंपल लेने की तारीख 13 नवंबर लिखी हुईं है और 25 नवंबर को एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। जहां ब्लड सैंपल से संबंधित सीरिंज व अन्य सभी सैंपल किट और ब्लड किट संबंधित अन्य सामान को भी बड़ी बेकद्री के साथ कोई डालकर चला गया।

वहीं स्थानीय लोगों ने भी यह कहा है कि इस रक्त को हम लोगों की जान बचाने के लिए डोनेट करते हैं। उसको बड़ी बेकद्री के साथ इस प्रकार डाला गया है और मामले को लेकर जांच करने की भी मांग स्थानीय लोगों ने उठाई है। काफी अलग-अलग पॉलिथीन में बांधकर ब्लड बैग व अन्य सामान फेंका गया है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह किसी कैंप में लिया गया ब्लड सैंपल हो सकता है।

जांच कर की जाएगी कार्रवाई- एसएमओ

वहीं सिविल हॉस्पिटल गोहाना के एसएमओ संजय छिक्कारा ने कहा कि वर्ल्ड यूनिट की कुछ थैलियों में रक्त है और अन्य बायो वेस्ट का सामान पड़ा हुआ मिला है। यह सामान बुरी तरीके से फेंका गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से ब्लड यूनिट की थैलियों को नहीं डाला जा सकता। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि यह डालना काफी गलत है और लोगों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मित्रा नाम की एक कंपनी के यूनिट बैग हैं। वहां से नंबर के आधार पर पता लगवाया जाएगा कि किस हॉस्पिटल में यह बैग भेजे गए थे। संबंधित हॉस्पिटल के खिलाफ ऐसा गलत काम करने के एवज में भी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें पढ़ें….