सोनीपत में धोखाधड़ी से टयूबवेल कनेक्शन लेने के मामला सामने आया है। गन्नौर के SDO की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनो भाइयों ने मृत पिता के नाम पर कनेक्शन लिया था। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
विस्तार में…
हरियाणा के सोनीपत में जालसाजी से बिजली निगम से टयूबवेल कनेक्शन लेने के मामला सामने आया है। जिसमें बिजली निगम के एसडीओ ने थाना गन्नौर के SDO की ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि बिजली निगम से एक टयूबवेल कनेक्शन AP16-1209 A/C NO चरण सिंह निवासी शेखपुरा के नाम से लिया गया था।
वहीं जांच में पता चला कि यह कनेक्शन मुकेश की जमीन मे (किला नंबर 55 1-1/2) में था। सुरेश ने जालसाजी से विभाग मे अपनी जमीन के (38/20) कागजात जमा करवा कर अपने मृत पिता चरण सिंह के नाम से ये कनेक्शन लिया था।
साथ ही बाद में जमीन की तस्दीक तहसीलदार से भी कराई गई। SDO की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/467/468/471/120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मृत पिता के नाम पर कनेक्शन
सबसे बड़ी बात तो यह है कि तीनो भाइयों ने टयूबवेल कनेक्शन अपने मृत पिता के नाम से लिया हुआ था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरेश, मुकेश और 2 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।