Amit and Rakesh

Haryana के 2 दोस्तों की अनोखी मिसाल: घेवर बेचकर करोड़ों कमाए, फिर किए गौशालाओं में दान

सोनीपत

Haryana: हिंदू धर्म में गाय को माता कहा गया है लेकिन आज गौमाता सड़कों चौराहों पर भटकती हैं। लोग गाय का दूध पीने के बाद जब वह दूध देना बंद कर देती हैं, तो छोड़ देते हैं। वहीं आज भी कुछ लोग गाय को माता मानकर उसकी सेवा में लगे रहते हैं ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, गोहाना के गांव पिनाना के रहने वाले दो दोस्त। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा के इलावा खरखौद से बीजेपी विधायक पवन खरखौदा पिनाना गांव पहुंचे, जिन्होंने अपने हाथो से गौ सावाओं से आए प्रधानों को चेक दिए।

Screenshot 1029

पिनाना गांव के रहने वाले अमित और राकेश ने लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो और उन्हें शुद्ध मिठाइयां मिल सकें इसके लिए 2020 में उन्होंने सावन माह में शुद्ध देसी घी से घेवर बनाना शुरू किया था। इसके बाद खर्च के बाद मुनाफे की राशि को गो सेवा में दान करने की ठानी। बता दें कि वह अभी तक 1 करोड़ 40 लाख 73 हजार 521 रुपएं अलग-अलग गोवंश की सेवा के लिए गौ सलाओ में दान कर चुके हैं।

Screenshot 1032

जमकर हुई तारीफ

उन्होंने आज अपने गांव से खानपुर महिला मेडिकल तक आने जाने के लिए एक फ्री बस सेवा की शुरूवात की है और गांव में मीठे पानी के लिए एक पानी के टेंकर की सुरवात की है। इसके लिए दोनों युवाओं की चारों तरफ तारीफ की जा रही है।

Screenshot 1035

इस मौके पर हरियाणा के जेल पर्यटन और सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा ने दोनों युवको की तारीफ करते हुए कहा पिलाना यह बहुत सहारनीय कार्य है। यह समाज को एक सीख देता है कि इस प्रकार से भी समाजिक कार्य किए जा सकते हैं उन्होंने एक बस जो फ्री में पीजीआई खानपुर तक लोगों को लाने जाने का काम करेगी और एक मीठे पानी का ट्रैक्टर टैंक दिया है जो बहुत ही पुण्य का काम है।

अन्य खबरें