सोनीपत : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(Chhotu Ram University) मुरथल के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह(Vice Chancellor Prof. Singh) ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीसीआरयूएसटी(DCRUST) की 38 परीक्षा केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। सोनीपत व पानीपत में बने परीक्षा केंद्रों पर लगभग 25 हजार विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं।
डीसीआरयूएसटी,मुरथल के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने मंगलवार को औचक परीक्षा केंद्रों का दौरा किया । कुलपति प्रो.सिंह ने दिशा निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षाओं को लेकर कुलपति प्रो.सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश भी केंद्र अधीक्षकों को दिए। औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षार्थियों से बातचीत भी की। गौरतलब है कि कुलपति प्रो. सिंह पानीपत के भी परीक्षा केंद्रों का दौरा भी कर चुके हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा.एम.एस.धनखड़ ने बताया कि परीक्षा शाखा द्वारा सोनीपत व पानीपत जिले में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षाओं के निष्पक्ष व नकल रहित आयोजन के लिए 7 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के अंदर बनाए गए हैं, जबकि 23 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के बाहर बनाए गए हैं। 38 परीक्षा केंद्रों में लगभग 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बीएड की परीक्षाएं 22 जून को समाप्त हो जाएगी, जबकि विश्वविद्यालय की अन्य परीक्षाएं बीटेक,एमटेक व अन्य परीक्षाएं 4 जुलाई को समाप्त हो जाएगीं।