हरियाणा के Sonipat में एक वृद्ध पुरुष को एक अश्लील वीडियो को यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देने वाली महिला ने उससे 1 लाख 63 हजार रुपए की रिश्वत ली। इस वृद्ध का अपराध यह था कि उसने एक वॉट्सऐप वीडियो कॉल उठा ली थी।
दूसरी तरफ, एक महिला ने नग्न हालत में आकर उससे बात करने लगी और इसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल किया। सोनीपत के थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू की है।
टैक्स विभाग से रिटायर कर्मी
सोनीपत के ओल्ड DC रोड की एक कॉलोनी में रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि वह सेल टैक्स विभाग से रिटायर हैं। 12 मई की शाम 5.56 बजे उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। जब कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था में आकर बात करने लगी। रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कॉल काट दी थी, फिर भी महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड किया। उसके बाद वह उससे पैसे मांगने लगी।
बार-बार खाते में डलवाए रुपए शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि वह डर गए थे। इसके बाद गौरव ने कहा कि आप यूट्यूब के डायरेक्टर से बात कर लें। वह मेरा अच्छा दोस्त है। उसने डायरेक्टर का नाम पास्कल बोदरा बताया। उसका मोबाइल नंबर भी दिया। जब पास्कल से बात की तो उसने कहा कि आपका काम कर देंगे, घबराओ मत। उसने 15 मिनट के अंदर 41 हजार रुपए डालने को कहा।
रमेश ने पैसे डाल दिए। रमेश का कहना है कि इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंस गए ओर अलग-अलग दिन उनसे रुपए खाते में डलवाए गए। डिमांड बंद नहीं हुई तो केस किया रमेश के अनुसार, उनसे कुल 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए गए है। इसके बाद भी डिमांड बंद नहीं हुई। तब इसकी शिकायत सोनीपत में थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने रमेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।