bhagatsinghbirthanniversary1664343244747

Sonipat : भगत सिंह की जंयती पर लोगों ने अपने रक्त से बनाया शहीद-ए-आजम का चित्र

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती को लेकर सैकड़ों लोगों के रक्त से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को लेकर भगतसिंह की पेंटिंग रक्त से बनाई गई, जहां शहादत को लेकर शहर की तिरंगा चौक से लेकर भगत सिंह से दोस्ती यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह, विधायक सुरेंद्र पंवार, और आईसीएस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर परिमल कुमार शामिल रहे। वही इस दौरान परिंदों को भी आज़ाद किया।

शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती को लेकर शहर के तिरंगा चौक से लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में भगत सिंह से दोस्ती यात्रा निकाली गई। जहां सैकड़ो की संख्या में देश भगतों ने अपना रक्त देकर बनाये जा रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड क़े साक्षी बने। भगत सिंह क़े पौत्र यादवेंद्र सिंह ने कहा कि आज भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है और वहीं ब्राइट स्कॉलर स्कूल में भगत सिंह के चित्र को 36 बिरादरी के लोगों के रक्त से बनाया गया है।

विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बनने पहुंची हर पीढ़ी हिस्सा लेना

Whatsapp Channel Join

वहीं उन्होंने कहा है कि लाइव उनकी प्रतिमा को खून से बनाया जा रहा है और यह विश्व रिकॉर्ड में शामिल होगा और यह पहली बार होगा जब किसी शहीद की पेंटिंग को खून से बनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर दो चित्र बनाए गए हैं, एक उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में और दूसरा चित्र यादगार के रूप में बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आज भगत सिंह के साथ खून का रिश्ता हर आम आदमी से जोड़ा जा रहा है। वहीं भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बनने के लिए हर पीढ़ी ने हिस्सा लिया है। इस दौरान रॉकस्टार एमडी और कलाकार सुभाष फौजी स्कूली बच्चों ने प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि दी।