sonipat shraab ke theke per nkaabposh badmasho ne kiye 7-8 fire salesmen ne shraab uthane ka kiya tha virodh

Sonipat : शराब के ठेके पर नकाबपोश बदमाशों ने किए 7-8 फायर, सेल्समैन ने शराब उठाने का किया था विरोध

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में बीती देर रात उस समय सनसनी फ़ैल गई जब गांव शाहपुर तुर्क व ओमेक्स सिटी के शराब ठेके पर चार अज्ञात बदमाशों ने एक दो नहीं बल्कि 7 से 8 राउंड फायर किए। वारदात के बाद शराब व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत ये रही कि गोलियां ना तो किसी आम शख्स को लगी और ना ही शराब ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को लगी। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। सेल्समैन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव हुउकरी निवासी संदीप ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह ओमेक्स सिटी के पीछे गांव शाहपुर मार्ग पर शराब ठेके पर सेल्समैन है। वह बुधवार रात को ठेके पर मौजूद था। उसके साथ ही दूसरा सेल्समैन मैनपुरी के गांव कुरावली निवासी ओम विजय भी था। इसी दौरान चार युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर ठेके में पहुंचे। वह ठेके में आते ही शराब की बोतल उठाने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और उसकी तरफ तीन गोलियां चला दी। उसने काउंटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। उसका साथी मौका मिलने के बाद ठेके से बाहर भाग गए। उसके बाद चारों बदमाश बाहर निकल गए। 

लोगों के आने पर धमकी देकर भागे हमलावर

Whatsapp Channel Join

बाहर जाने के बाद उन्होंने ठेके के शीशे पर 7-8 गोलियां चलाई, जिससे ठेके का शीशे का दरवाजा टूट गया। लोगों के आने पर हमलावर वहां से धमकी देकर भाग गए। उन्होंने मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सूचना के बाद डीसीपी गौरव राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार तड़के संदीप के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।