driver burnt alive inside the car

Sonipat : कहैल्पा गांव के पास कार में लगी अचानक से आग, कार के अंदर जिन्दा जला चालक, जांच में जुटी पुलिस

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

गोहाना के कहैल्पा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक शख्स वेगनर गाड़ी में जलकर खाक हो गया है। मृतक की पहचान कहैल्पा निवासी बलबीर सिंह रूप में हुई है। हादसे में चालक बलबीर कार के अंदर ही जिन्दा जल गया। सूचना के बाद मौके पर बरौदा थाना पुलिस पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार 45 वर्षीय बलबीर सिंह कार में सवार होकर गोहाना से कहैल्पा जा रहे थे। जब वे गांव के नजदीक पहुंचे तो कार में लगी हुई सीएनजी किट लीक हो गई और गाड़ी में शॉर्ट सर्किट भी हो गया। जिसके चलते अचानक से आग लग गई। गाड़ी में सेंटर लॉक लगा हुआ था और अचानक से आग लगने के कारण चालक कार से बाहर नहीं निकल पाया और आग भड़क गई। चालक कार के अंदर फंस गया और जिंदा जल गया।

मृतक गोहाना के देवीलाल नगर में परिवार के साथ रह रहा था और रोहतक में रोटरी क्लब चलाता था। गांव कहैल्पा मैं अपनी मां का हाल-चाल पूछने के लिए दो से तीन दिन में मां से मिलने के लिए आता था। कल शाम को 9:30 बजे अपनी मां से मिलने के लिए निकला था, रात के समय यह हादसा हुआ है। वहीं सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो उन्हें गांव के जलघर के पास एक कार जली हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरोदा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी में सीएनजी हो गई थी लीक : जांच अधिकारी

जांच अधिकारी संजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी और जहां मौके पर पहुंचने के दौरान परिजन पहले से ही मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सीएनजी किट लगी हुई थी, सीएनजी लीक हो गई थी और गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते अचानक आग लग गई और ड्राइवर बाहर निकलने में असफल रहा। मृतक की पहचान बलबीर सिंह कहैल्पा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *