Sonipat: Women started protest in wrestler Yogeshwar Dutt's village

Sonipat : पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव में महिलाओं ने शुरू किया धरना, बिजली के मीटर बाहर लगाने को लेकर कर रही है विरोध

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में जगमग योजना के तहत भैंसवाल कलां गाँव में बिजली के मीटर बाहर निकालने का कार्य शुरू किया जाना था। इसी को लेकर आज बिजली विभाग की टीम गांव भैंसवाल कलां में पहुंची। जहां ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और हंगामा किया। ग्रामीणों के बिजली के मीटर बाहर लगाने को लेकर विरोध कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा। ग्रामीणों के विरोध के सामने बिजली के मीटर नहीं लग सके है।

प्रदेश की सरकार जगमग योजना के बिजली के मीटर बाहर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है। के तहत पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कला में आज बिजली विभाग द्वारा बिजली के मीटर बाहर खम्भे पर लगाने के लिए पहुंचा तो ग्रामीण महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण महिलाएं बीच रास्ते में बैठ कर धरना शुरू कर दिया है। बिजली के मीटर घरों से बाहर निकलने को लेकर विरोध दर्ज करवा रही है।

WhatsApp Image 2023 11 21 at 15.16.25 3ddf2924

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

जहां हंगामा होता देखकर स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती होने के बावजूद भी पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव की महिलाओं ने अपनी ज़िद्द नहीं छोड़ी। कहा किसी भी सूरत में बिजली के मीटर घरों से बाहर नहीं लगे दिए जाएंगे। पिछले दिनों सोनीपत में बिजली मंत्री पहुंचे थे जहाँ बिजली मंत्री ने कहा था कि दारू छोड़कर बिजली के बिल भरना शुरू कर दो। इसी बयान को लेकर अब महिलाएं मंत्री पर निशाना साध रही है।

WhatsApp Image 2023 11 21 at 15.15.23 d91c8834

बिजली के मीटर को लेकर गांव की महिलाओं ने दिया धरना

महिलाओं का कहना है कि हमने बिजली के मीटर बाहर लगाने को लेकर धरना शुरू कर दिया है और यहीं पर बैठे रहेंगे। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बिजली के मीटर बाहर लगने से बिजली के बिल में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि बाहर खाबो पर नए बिजली के मीटर लगाए जाएंगे और जिसके कारण है उनमें बिजली के बिल बहुत ज्यादा आते हैं। महंगाई में इतनी ज्यादा बिल कैसे भर पाएंगे।

ग्रामीण महिलाओं ने सीधे तौर पर कहा है कि किसी भी सूरत में बिजली के मीटर बाहर नहीं लगने देंगे। महिलाओं का यह भी कहना है कि उनके पास आय का कोई मजबूत साधन नहीं है। गरीब लोग मेहनत मजदूरी करके पेट पालते हैं। मीटर बाहर लगने से बिजली के रेट में बढ़ोतरी हो जाती है। इसीलिए महिलाएं अब लगातार विरोध कर रही है और धरने पर बैठ गई है।