फरीदाबाद में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के कार्यालय में जींद के SP सुमित कुहाड़ ने मुलाकात की और उनके ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को निराधार बताते हुए अपना पक्ष रखा। SP कुहाड़ ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनके चरित्र पर साजिशन हमले किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल शिकायत से फैला विवाद
बता दें कि कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जींद SP सुमित कुहाड़ पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से यह मामला शुरू हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। SP कुहाड़ ने आरोप लगाया कि शिकायत वायरल होने के बाद कुछ ही मिनटों में पेज को हटा दिया गया, जो इस मामले में साजिश की ओर इशारा करता है।
महिला आयोग ने SP को हटाने का निर्देश दिया
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को SP सुमित कुहाड़ को तुरंत प्रभाव से जिले से हटाने या छुट्टी पर भेजने का निर्देश दिया है। वहीं, जांच अधिकारी आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेयरपर्सन रेनू भाटिया को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।