हरियाणा के जिला पानीपत के इसराना में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। वीरवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल युवक को इलाज के लिए पास के निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। युवक के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गोहाना के गांव बड़ौता निवासी जगत सिंह ने इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा 33 वर्षीय सविन वीरवार देर शाम को पानीपत में काम निपटाकर अपनी बाइक से घर के लिए निकला था। इस दौरान जब वह बलाना मोड़ के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही सविन बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पास के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सविन की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसराना थाना पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।