Rohtak महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर (MDU) में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारी यूनियन ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया।
कुलपति के निवास पर छात्र हिमांशु, परमजीत, मोहित, महिपाल, सुभाष, दीपक, रवि सांगवान, अमित, अजय, रवि राठी समेत अन्य छात्र पहुंचे और बाबासाहेब की प्रतिमा लगवाने पर कुलपति का आभार जताया। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन के प्रधान अनिल मल्होत्रा के नेतृत्व में सभी यूनियन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर उनका एवं हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।
कुलपति का आभार जताते हुए कहा कि एमडीयू की स्थापना से अब तक विश्वविद्यालय प्रांगण में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन एवं हरियाणा सरकार के सराहनीय प्रयासों के कारण यह संभव हुआ।