Faridabad हरियाणा सरकार अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए बिना ई-रवाना बिल के चलने वाले खनिज वाहनों पर पैनी नजर बनाए हुए है। फरीदाबाद जिले में खनन विभागीय टीम चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग कर रही है और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिले में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
केली पुल पर तड़के दबिश, बिना बिल के पकड़ा गया डंपर
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि विभाग की टीम नियमित रूप से जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सक्रिय है। इसी कड़ी में गुरुवार तड़के केली पुल के पास एक डंपर को जांच के लिए रोका गया। जब चालक से दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका। बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन करने के आरोप में डंपर को पुलिस की मौजूदगी में सीज कर लिया गया और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
पूरे प्रदेश में सख्त निगरानी
खनन अधिकारी बिधलान ने कहा कि फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में खनन विभाग द्वारा डीजी के.एम. पांडुरंग के दिशा-निर्देशों के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध खनन को रोकना और सुनिश्चित करना है कि कोई भी खनिज वाहन बिना ई-रवाना बिल के सड़कों पर न चले।
उन्होंने कहा कि विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख सड़कों पर सक्रिय रूप से तैनात है। दिन-रात जांच अभियान चलाया जा रहा है और हर गतिविधि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है।