Murder of 10th class student in Sonipat

Sonipat में छात्र की धारदार हथियार और डंडे से हमला कर की हत्या, 3 दिन पहले हुई थी कक्षा में कहासुनी, आज होगा मृतक के शव का पोस्टमार्टम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव जुआं के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर सहपाठियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कक्षा 10वीं के एक छात्र की धारदार हथियार और डंडे से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र की 3 दिन पहले कक्षा में गांव के ही अन्य सहपाठियों के साथ कहासुनी हुई थी। जिसकी रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने छात्र के ताऊ के बेटे के बयान पर 7-8 लड़कों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

गांव जुआं निवासी संदीप का कहना है कि उनका चचेरा भाई अक्षित (16 वर्षीय) गांव के राजकीय विद्यालय में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह स्कूल के गेट के पास पहुंचा तो उसके सहपाठियों और उनके दोस्तों ने मिलकर अक्षित को पकड़ लिया। उन्होंने पहले अक्षित की डंडे से पिटाई की और फिर धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। अक्षित की गर्दन, छाती व सिर में भी वार किए गए। इस दौरान जब स्कूल के अन्य विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य बाहर आए तो हमलावर अक्षित को अधमरा करके फरार हो गए।

मृतक छात्र

इस दौरान हमले में अक्षित को गंभीर चोटें आई। उन्हें तुरंत खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अक्षित को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि अक्षित की हत्या गांव के ही लड़कों ने की है। जिन पर हत्या का आरोप लगा है, वह फिलहाल नाबालिग बताए जा रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

हत्या छात्र 1

बताया जा रहा है कि अक्षित की 3 दिन पहले कक्षा में सहपाठियों के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी। रंजिश के चलते अक्षित की हत्या की गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

हत्या छात्र 3

इस संबंध में मोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार का कहना है कि गांव जुआं के राजकीय विद्यालय के बाहर कक्षा 10वीं के एक छात्र की धारदार हथियार और डंडे से हत्या की गई है। हत्या का आरोप सहपाठियों पर लगा है। जिन पर आरोप है, उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस उनके बारे में पता लगा रही है कि आरोपी बालिग या नाबालिग हैं। मामले में गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।