Pite College

Panipat : Pite College में मॉक पार्लियामेंट के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अभिनय का चलाया जादू, PM Modi की शैली से हैरान हुए दर्शक

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) आपके पांव के नीचे कोई जमीन नहीं। कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। देश नई उमंग में विश्‍वास के साथ बढ़ चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही शैली में जब ये वाक्‍य एक विद्यार्थी ने बोले तो दर्शक भी हैरान रह गए। मोदी के सामने विपक्ष में बैठे लालू प्रसाद यादव ने अपने चुटकेले संवादों से सभी को गुदगुदाया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के किस्‍से सुनाए। दरअसल यह अवसर था मॉक पार्लियामेंट का। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

पानीपत के खंड समालखा स्थित पाइट कॉलेज में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पाइट एनएफएल के छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्यवाही को सभी के सामने लाइव प्रस्‍तुत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया ने शिरकत की। पाइट कॉलेज में आयोजित मॉक पार्लियामेंट में विपक्ष ने जहां बेरोजगारी से लेकर नारी सम्‍मान के विषयों को उठाया। वहीं सत्ता पक्ष ने बताया कि किस तरह देश के विकास के लिए वह काम कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने सांसदों की वेशभूषा में अपनी प्रस्‍तुति दी।

इस दौरान राहुल गांधी ने दाढ़ी बढ़ाई हुई थी तो हरसिमरत कौर बनी छात्रा ने उन्‍हीं की तरह पंजाबी में संवाद किया। राहुल गांधी जब बोलने आए तो पूरे विपक्ष ने मेज थपथपाकर उनका स्‍वागत किया और भारत जोड़ो के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आगे बढ़ने की लहर चल रही है। विपक्ष को यह विश्‍वास नहीं होता कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ सकता है। विपक्षी दल मेहनत करके में नहीं आते। अब 2024 में जनता फि‍र से इन्‍हें जवाब देगी।

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर विधायक प्रमोद विज ने कहा कि बच्‍चों ने इस तरह की प्रस्‍तुति देकर बता दिया है कि वह देश का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य हैं। चांद भाटिया ने कहा कि उन्‍होंने संसद की कार्यवाही देखी है। इन बच्‍चों ने शानदार प्रस्‍तुति देकर सभी का दिल जीत लिया है। मॉक पार्लियामेंट में रिभव तायल, ईशा, अविका शर्मा, सोनिया नंदा, नवनीत राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशीष, जागृत शर्मा, विभूति सेठी, जिया भुटानी और वान्‍या द्वितीय रही। इनके अलावा अर्शी जुनेजा, केशव, श्रेया अग्रवाल, देवराज गोयल और अनन्‍या तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, प्रिंसिपल रेखा बजाज, पाइट हुडा से प्रिंसिपल वैशाली और डीन डॉ. बीबी शर्मा मौजूद रहे।