sk

Surajkund Mela: बड़ी चौपाल पर ठहाकों की गूंज, गौरव गुप्ता और ख्याली ने बिखेरे हंसी के रंग

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में सांस्कृतिक संध्या में ठहाकों का जबरदस्त तड़का लगा। बड़ी चौपाल पर मंच संभालते ही मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता और ख्याली ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।

IMG 20250220 WA0031

हरियाणा पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा हर शाम को खास बनाने के लिए बेहतरीन आयोजन किए जा रहे हैं। दर्शकों को हिंदी, पंजाबी और सूफियाना संगीत से मनोरंजन का अनोखा अनुभव मिल रहा है। इस कड़ी में गौरव गुप्ता और ख्याली की शानदार परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया।

IMG 20250220 WA0028

गौरव गुप्ता ने लव मैरिज के किस्सों से बांधा समां

Whatsapp Channel Join

स्टैंडअप कॉमेडी के महारथी गौरव गुप्ता ने मंच संभालते ही अपनी मजेदार किस्सागोई से दर्शकों को अपनी हंसी रोकने का कोई मौका नहीं दिया। खासतौर पर लव मैरिज पर उनकी कॉमेडी इतनी जबरदस्त थी कि मेला परिसर ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने दर्शकों के साथ बातचीत को भी मजाकिया अंदाज में बदल दिया, जिससे हंसी का सिलसिला लगातार चलता रहा।

IMG 20250220 WA0030

ख्याली का हरियाणवी अंदाज बना हंसी का तूफान

दूसरी ओर, हरियाणवी तड़के के साथ हास्य कलाकार ख्याली ने अंग्रेजों के गांव में आने के एक मजेदार किस्से से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। उनकी देसी शैली और चुटीले संवादों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हर परिस्थिति में खुश रहने का मंत्र भी मजेदार अंदाज में दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

अन्य खबरें