हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणी माहू में रविवार को एक मुस्लिम परिवार के दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छापेमारी कर आरोपियों की तलाश जारी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना का विवरण
घटना रविवार की है, जब 15 से 20 नकाबपोश लोग हथौड़े और अन्य औजार लेकर आए और एक मुस्लिम परिवार के दो बंद घरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। हमलावरों ने घर में रखा सारा सामान बाहर फेंका और उसे भी जला डाला।
प्रत्यक्षदर्शी अक्षय ने बताया कि
“जब आग लगी, तो पूरे गांव ने आसमान में उठता धुआं देखा और लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि पास जाना संभव नहीं था। एक बाइक भी जल गई, जिसमें पेट्रोल था, जिससे खतरा और बढ़ गया।”
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर का लगभग सारा सामान राख हो चुका था। वहीं, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पीड़ित परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे, जिसके चलते स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
क्या है तनाव की वजह?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की पृष्ठभूमि में एक “लड़की भगाने” का मामला है। बताया जा रहा है कि इस परिवार का एक युवक हाल ही में राजस्थान के हमीरवास क्षेत्र की एक युवती को भगाकर ले आया था।
जब विवाद बढ़ा, तो आरोपी युवक युवती को चंडीगढ़ में छोड़कर फरार हो गया। बाद में चंडीगढ़ पुलिस ने युवती को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल पैदा हो गया, जिसकी परिणति आगजनी और हिंसा के रूप में हुई।
पुलिस की कार्रवाई और स्थिति
तोशाम थाना प्रभारी एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि
“पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आगे कोई सांप्रदायिक घटना या हिंसा ना हो।
पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।