हरियाणा के सिरसा शहर में बुधवार शाम को उस वक्त दहशत फैल गई जब रेलवे पुल के पास ऑटो मार्केट के सामने खड़े एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके से भागकर अपनी जान बचाई, जिससे वह सुरक्षित रहा।
हमलावरों ने पहले फेंकी ईंट, फिर चलाई गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले युवक पर ईंट से हमला किया। जब उसने भी अपने बचाव में ईंट फेंकी, तो हमलावरों ने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली युवक के सामने चलाई गई और जब वह भागने लगा तो दो गोलियां पीछे से चलाई गईं। सौभाग्य से, कोई भी गोली उसे नहीं लगी।
CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दिख रहा है कि तीन हमलावर पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घायल युवक आदित्य सोनी ने बताया कि हमलावरों में दो युवक कंगनपुर गांव के और एक भेगू गांव का था। युवक के अनुसार, हमलावरों ने पहले उसे कंगनपुर बुलाया और वहां भी उसके साथ मारपीट की। हमलावरों का इरादा पहले से ही रंजिश के चलते हमला करने का था। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।