हर्ष फायरिंग 2

सिरसा में दहशत: रेलवे पुल के पास युवक पर तीन हमलावरों ने चलाई गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

हरियाणा सिरसा

हरियाणा के सिरसा शहर में बुधवार शाम को उस वक्त दहशत फैल गई जब रेलवे पुल के पास ऑटो मार्केट के सामने खड़े एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके से भागकर अपनी जान बचाई, जिससे वह सुरक्षित रहा।

हमलावरों ने पहले फेंकी ईंट, फिर चलाई गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले युवक पर ईंट से हमला किया। जब उसने भी अपने बचाव में ईंट फेंकी, तो हमलावरों ने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली युवक के सामने चलाई गई और जब वह भागने लगा तो दो गोलियां पीछे से चलाई गईं। सौभाग्य से, कोई भी गोली उसे नहीं लगी।

Whatsapp Channel Join

CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दिख रहा है कि तीन हमलावर पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घायल युवक आदित्य सोनी ने बताया कि हमलावरों में दो युवक कंगनपुर गांव के और एक भेगू गांव का था। युवक के अनुसार, हमलावरों ने पहले उसे कंगनपुर बुलाया और वहां भी उसके साथ मारपीट की। हमलावरों का इरादा पहले से ही रंजिश के चलते हमला करने का था। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अन्य खबरें