Terror of bike riding snatchers is spreading in Karnal

Karnal में बाइक सवार Snatchers का फैलता जा रहा आंतक, तीन दिन में चार महिलाओं को बनाया शिकार

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल में बाइक सवार स्नैचरों का आतंक फैलता जा रहा है। हर रोज किसी न किसी महिला के गले से सोने की चेन, पर्स छीनकर फरार हो जाते हैं। पिछले तीन दिन में 2 बाइक सवार बदमाश चार महिलाओं को अपना निशाना बना चुके हैं। सोमवार देर शाम को पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का रास्ता रोककर उसके गले से सोने की चेन स्नैच कर ली। तीन दिन पहले भी इन्हीं पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने तीन महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम दिया।

निवासी निधि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार देर शाम को वह सेक्टर- 7 में खरीदारी करने गई थी। वहां से लौटते समय मेन मार्किट के सामने ही पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने पहले उसकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक को लगा दिया और एक युवक फोन पर बात करने की एक्टिंग करने लगा। दूसरे लड़के ने उससे मकान का पता पूछा।

पीछे से दूसरे आरोपी ने चेन पर मारा झपटा

Whatsapp Channel Join

जब एक बदमाश उससे बात कर रहा तो दूसरे बदमाश ने पीछे से उसके गले से सोने की चेन पर झपटा मार दिया और बाइक पर फरार हो गए। इस दौरान महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने भी बदमाशों को नहीं पकड़ा। आरोपी उसकी दो तोले की सोने चेन ले गए हैं। 3 दिन पहले भी दो पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 13 में महिला सुषमा, सेक्टर 6 में सरोज नाम की महिला व सेक्टर 16 में एक अन्य महिला को अपना शिकार बनाया था। तीनों महिलाओं के गले से बदमाश सोने की चेन झपट कर फरार हो गए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

देर शाम को सूचना मिलते ही सेक्टर 32,33 थाना के एसएचओ सलिन्दर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।