हरियाणा के जिला पानीपत के पचरंगा बाजार में वीरवार को बड़ा हादसा हो गया। बाजार में गुजर रहे बाइक सवार दंपती पर अचानक एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिर गया। जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। छज्जा बाइक पर गिरते ही धूल-मिट्टी का गुब्बार उठ गया और वहां चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव सुताना निवासी दंपती पानीपत की गुड़मंडी में सामान लेने आए थे। दोनों बाइक पर सवार थे। अभी वह पचरंगा बाजार हनुमान मंदिर के पास ही पहुंचे थे कि उनके ऊपर अचानक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। आनन फानन लोगों ने ईंटों के नीचे दबे दंपती को बाहर निकाला गया। छज्जे की ईंटें बाइक पर गिरने से चालक सुशील कुमार के पेट की सभी अंतड़ियां बाहर निकल गईं। जिससे उसकी मौत हो गई, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं हादसे में मकान मालिक और मिस्त्री मजदूरों की भी बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। लोगों का कहना है कि कंडम हो चुकी बिल्डिंग पर निर्माण का काम चल रहा था।
बिना किसी सपोर्ट और बिना रास्ता रोके यह काम किया जा रहा था। जिससे जर्जर हालत में बना छज्जा गिर गया और व्यक्ति की मौत हो गई।