ज्योतिसर हेड के पास नरवाना ब्रांच नहर में 30 साल के युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान प्रक्रिया शुरू की। युवक के पास से बरामद मोबाइल में सिम डालते ही अचानक कॉल आई, जो उसकी भाभी की थी। इससे युवक की पहचान सोनू उर्फ रोहित निवासी रतनगढ़ के रूप में हुई।
युवक के मोबाइल से सिम निकालकर अपने फोन में डाली गई, तभी भाभी की कॉल आई, जिससे उसकी पहचान संभव हो सकी। इस सूचना पर ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार, शव करीब 4 घंटे पुराना लग रहा है। प्राथमिक जांच में यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की, इस पर पुलिस जल्द ही स्थिति साफ करेगी।