फरीदाबाद में एक युवती को मनचलों की छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया जब युवती ने मनचलों की छेड़छाड़ का विरोध किया तो एक मनचले ने उसके सिर में ईंट मार दी जिसके चलते युवती काफी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर घायल युवती का इलाज चल रहा है।
तस्वीरों में दिखाई दे रही यह वही युवती है जिसे मनचलों की छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। घटना फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी स्थित में नैन चौक की है बता दें कि डबुआ कॉलोनी त्यागी मार्केट AD स्कूल के पास रहने वाली युवती रेनू ने बताया की वह किसी काम से घर से बाहर निकली थी जैसे ही वह में चौक पर पहुंची वहां पर कुछ लड़के रास्ता घेरे हुए खड़े थे जब उसने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो मनचले ने उसे गाली देनी शुरू कर दी। इसके बाद रेनू ने उनकी गाली का विरोध किया।
तब उनमें से एक मनचले ने युवती के सिर में ईट मार दी जिसके चलते युवती लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। इस घटना की जानकारी युवती ने अपने साथ काम करने वाले संदीप को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद संदीप जब मौके पर पहुंचा तब तक मनचले उसके सामने ही युवती के सिर पर ईंट से हमला कर चुके थे जिसके चलते रेनू के सिर से काफी खून बह रहा था।
जब संदीप अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर रेनू को थाने ले जाने लगा तो मनचलों ने उन्हें रोक कर दुबारा देख लेने की धमकी दी। घटना के बाद संदीप उसे थाने ले गया लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसके साथ कोई भी पुलिस या महिला पुलिस इलाज के लिए सिविल अस्पताल नहीं भेजी और कह दिया कि आप जाकर पहले इसका इलाज कराए। इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी।
वहीं मामले में पीड़िता रेनू और उसकी मदद करने के लिए पहुंचे उसके साथी संदीप ने बताया कि चौक पर यह पहली घटना नहीं है, रोजाना वही मनचले अलग-अलग अच्छा बनकर आने-जाने वाली युवतियों महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। पुलिस और कानून का इन मनचलों को कोई भी भय नहीं है ।
पीड़िता ने बताया कि वह मारपीट करने वाले को पहचानती है जिसका नाम विक्की है और विक्की के साथ लगभग 15 से 20 लड़के थे। पीड़िता चाहती है कि मनचलों के खिलाफ पुलिस शख्त से शख्त एक्शन ले क्योंकि ऐसे ही समाज में पनप रहे गुंडे मवाली सरकार के बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के नारे पर धब्बा लगा रहे है।







