Haryana Congress

Haryana Congress में विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो पाया, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- हुड्डा नहीं बनेंगे नेता प्रतिपक्ष

हरियाणा राजनीति

Haryana Congress पार्टी अभी तक अपने विधायक दल के नेता का नाम फाइनल नहीं कर पाई है, जबकि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने शुक्रवार (8 नवंबर) को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है।

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के लिए फिलहाल दो नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें पहला नाम अशोक अरोड़ा का है और दूसरा नाम पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का है। सूत्रों के अनुसार, अशोक अरोड़ा को जल्द ही कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है।

अशोक अरोड़ा का बयान
वहीं, इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने स्पष्ट किया है कि उन्हें किसी भी पद की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

Whatsapp Channel Join

विधानसभा सत्र में चुनाव जरूरी
कांग्रेस पार्टी पर अब दबाव है कि वह जल्द ही विधायक दल के नेता का चुनाव कर ले, क्योंकि विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले स्पीकर को यह जानकारी देनी होती है कि विधायक दल के नेता कौन हैं। इसके बाद ही नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाएगा।

अन्य खबरें