Shruti Choudhry

Shruti Choudhry ने आधा दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भिवानी

हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री Shruti Choudhry ने भिवानी जिले के गांव भुरटाना में आंगनबाड़ी केंद्र और भुरटाना माईनर पर चल रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं, जिनमें बिजली, पानी, सड़क और गली निर्माण संबंधित मुद्दे थे। मंत्री ने मौके पर ही इन समस्याओं का समाधान किया।

इसके बाद मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा कर वहां की समस्याओं को सुना। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के तहत आने वाली सभी जर्जर नहरों और चैनलों के मरम्मत कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है, और खासकर दक्षिण हरियाणा में पीने और सिंचाई के पानी की आपूर्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल द्वारा शुरू की गई लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।

Screenshot 555

विकास कार्य तेजी से करवाएं जाएंगे

मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के डार्क जोन में पानी के स्तर को सुधारने के लिए पौंड अथॉरिटी के माध्यम से भूमिगत जल रिचार्ज की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश की नहरों की देखरेख बेहतर तरीके से की जाए और टेल तक पानी पहुंचाने को सुनिश्चित किया जाए।

तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर श्रुति चौधरी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है और गांवों में विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे। मंत्री ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भी टिप्पणी की, और कहा कि भाजपा इन राज्यों में भी शीर्ष पर रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुना है और पार्टी का संगठन भी तैयार नहीं है।

Screenshot 556

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *