हरियाणा के सोनीपत के जिला कारागार में कैदी ने बाथरूम के रोशनदान पर चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है मृतक के गले में सुसाइड नोट की प्रति लटकी मिली है। मृतक ने हाथ पर लिखकर अपने परिजनों से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। प्रभुदयाल के गले में बंधे हुए 4 पेज के सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट में उसने जिला मजिस्ट्रेट पर उसकी पैरोल में अड़चन डालने का आरोप लगाया।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौर निवासी प्रभु दयाल ने 7 दिसंबर 2018 को गन्नौर क्षेत्र के गांव बड़ी में रंजिश के चलते अपने साथ काम करने वाले हापुड के गांव भहना ढोलपुर निवासी मुकेश की हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद न्यायालय ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 41 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। प्रभुदयाल फिलहाल सोनीपत के जिला कारागार में सजा काट रहा था। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रभु दयाल काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।
मृतक प्रशासन से पैरोल की कर रहा मांग
मृतक प्रशासन से पेरोल की मांग कर रहा था, लेकिन उसे पेरोल नहीं दी जा रही थी। मानसिक परेशानी के चलते बीती रात को प्रभु दयाल ने कारागार के बाथरुम में खिड़की से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब सुबह बैरक में बंद अन्य कैदियों ने उसे लटका देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
कमरे में घुसकर की थी हत्या
साल 2018 में 6 दिसंबर की रात 11 बजे प्रभुदयाल झगड़े का बदला लेने मुकेश के कमरे में घुस गया। उस वक्त मुकेश अकेला था। प्रभुदयाल ने गंडासी से ताबड़तोड़ वार कर मुकेश की हत्या कर दी। तभी शिकायत करने वाला सूबे सिंह वहां पहुंच गया। जिसे देख प्रभुदयाल वहां से फरार हो गया। मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रभुदयाल पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद 9 जनवरी 2020 को प्रभुदयाल को उम्रकैद की सजा हो गई। सजा काटने के लिए उसे सोनीपत की जिला जेल में बंद किया गया था। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

