सोनीपत में आज Youth Red Cross Unit द्वारा पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया है। कैंप अलग-अलग 17 कॉलेजों में वॉलिंटियर्स की ट्रेनिंग के लिए लगाया गया है। कैंप 4 नवम्बर से शुरू होकर 8 नवम्बर 2024 तक लगाया जाएगा।
आज प्रथम दिवस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती रेणुका नांदल एचसीएस मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि का जिला रेड क्रॉस सेक्रेटरी श्री गौरव रामकरण, श्री संजय कुमार (डीटीओ व कैंप डायरेक्टर), महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह व महाविद्यालय की वाईआरसी संयोजिका डॉ .रितु दहिया ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सीटीएम द्वारा बताया कि युथ रेड क्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं और विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों तथा नशे आदि से दूर रहने के लिए जागरूकता अभिया चलाते हैं।
श्री गौरव रामकरण (सेक्रेटरी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सोनीपत) ने मुख्य अतिथि के जीवन परिचय से परिचित कराया और कैंप की कार्य योजनाओं की रणनीति से अवगत कराया। डीटीओ संजय कुमार ने वाईआरसी वालंटियर को प्रेरणा देते हुए बताया कि उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या की एक समय सारणी तैयार करनी चाहिए।
इस मौके पर डॉ. राजबीर सिंह (फर्स्ट एड ट्रेनर), श्री सोमबीर (प्रोजेक्ट मैनेजर), डॉ राजीव बल्हारा, डॉ . कविता अहलावत, डॉ. निधि, प्रो. अजमेर, डॉ. अभिमन्यु मलिक, प्रो. विक्रम तुषीर, प्रो. ज्योती,प्रो. रिंकू, प्रो. अंजू दहिया आदि उपस्थित रहे।