डोम समाज के प्रतिनिधियों ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री सैनी ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना भी खाया। साथ ही उन्होंने समस्त डोम समाज को बड़ी सौगात दी।
उन्होंने कहा कि जहां समाज एक जगह निश्चित कर कर देगा, वहाँ समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने ग़लत प्रचार किया कि संविधान खतरे में हैं। उन्होंने कहा खतरे में संविधान नहीं विपक्ष था।
हरियाणा सरकार मज़बूती के साथ प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति के साथ खड़ी है। संत महापुरुषों के विचार प्रचार-प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।