Hisar के उकलाना में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार शिक्षक दंपति के घर को निशाना बनाया गया, जहां से चोरों ने 15 तोले सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी और करीब 52 हजार रुपए नकदी उड़ा लिए।
यह चोरी उस वक्त हुई जब शिक्षक दंपति अपनी ड्यूटी पर थे और उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। इस वारदात ने पुलिस प्रशासन की नाकामी को उजागर कर दिया है, क्योंकि पहले की चोरी की घटनाओं का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
लोगों का कहना है कि चोरों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। क्या उकलाना का पुलिस तंत्र इतना कमजोर है कि वह चोरों को पकड़ नहीं पा रहा? क्या पुलिस प्रशासन सिर्फ चालान काटने तक सीमित रह गया है, और अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा?