leopard

रेवाड़ी में तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, कमरे में किया बंद

हरियाणा रेवाड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के कनूका गांव में बुधवार देर शाम तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। तेंदुआ गांव के एक प्लांट के टीन शेड में घुस गया। एक सतर्क ग्रामीण ने टीन शेड को बाहर से बंद कर दिया, जिससे तेंदुआ वहीं कैद हो गया।

घटना की सूचना पर गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ टीम देर रात मौके पर पहुंची। जैसे ही टीन शेड खोला गया, तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण अपने घरों के दरवाजे बंद कर पशुओं को सुरक्षित करने में जुट गए। वाइल्ड लाइफ टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

अरावली की पहाड़ियों से आया तेंदुआ

कनूका गांव राजस्थान की सीमा पर स्थित है, और पास से ही अरावली की पहाड़ियां गुजरती हैं। ग्रामीणों का मानना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से गांव में घुसा होगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तेंदुआ कहां से आया।

प्रशासन ने गांव को किया सील, मुनादी करवाई

जिला वन विभाग के रेंज अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया। मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया गया। गुरुग्राम से आई वाइल्ड लाइफ टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को रेस्क्यू किया और रात में ही अपने साथ ले गई।

ग्रामीणों में डर का माहौल

तेंदुए की मौजूदगी ने गांव में दहशत फैला दी। लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया था। कुछ महीने पहले सरिस्का के टाइगर के झाबुआ जंगल में आने की घटना के बाद से ऐसी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तेंदुए के पकड़ने के बाद स्थिति सामान्य है और किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है।

अन्य खबरें