फरीदाबाद के राजीव कॉलोनी में 6 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दीपक सिसोदिया के अनुसार, चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे कीमती गहनों और नकदी को ले उड़े।
दीपक ने बताया कि उनकी शादी हाल ही में 12 नवंबर को हुई थी, और शादी में मिले सभी गहने घर में ही रखे थे। इनमें सोने की बालियां, चार अंगूठियां, कंगन और अन्य आभूषण शामिल थे, जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। इसके अलावा, अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए।
दीपक की पत्नी तनु भाटी ने बताया कि घर में सिर्फ उनके गहने ही नहीं, बल्कि उनकी जेठानी के जेवर भी रखे थे, जिन्हें चोरों ने ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 58 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट के नमूने इकट्ठे किए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।