राजस्थान के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर 24 के होटल कमल रिजॉर्ट नामक गेस्ट हाउस में चुपे हुए तीनों आरोपी, शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौर और उधम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौर के अलावा, उनका साथी उधम भी शामिल है। इन आरोपियों ने अपने नाम छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था।
इन आरोपियों ने होटल में ठहरने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया और अपने नाम को दविंद्र कुमार, जयवीर सिंह और सुखबीर सिंह बताकर छुपा रहे थे। इनकी पहचान पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से हुई। हत्या के बाद ये आरोपी रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे में पहुंचे, फिर हिसार के रेलवे स्टेशन से गुजरकर मनाली गए और वहां से चंडीगढ़ लौट आए। पुलिस ने इन्हें चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया।
आरोपी रामवीर को पुलिस ने जयपुर में किया गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने पहले ही एक और आरोपी रामवीर को जयपुर में गिरफ्तार किया है, जो इन शूटर्स की मदद कर रहा था। रामवीर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और यह बताया गया कि वह नितिन फौजी का दोस्त है। शूटर्स ने हत्या के बाद हथियारों को छुपा दिया था, ताकि वे बचने के दौरान ट्रेन या बस में चेकिंग के समय पकड़े न जाएं, लेकिन उन्होंने फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल किया था, जिससे पुलिस को लीड मिली।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य
हत्या करने वाले आरोपियों में से एक रोहित राठौर, जिन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का सदस्य है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। रोहित राठौर ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि गोगामेड़ी उनके दुश्मनों की मदद करता था और इसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।