➤करनाल से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे 8 श्रद्धालुओं की ईको कार सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई।
➤भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, पांच घायल, एक को चंडीगढ़ किया गया रेफर।
➤मृतकों के शवों का सहारनपुर में पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया, पुलिस जांच जारी।
हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलवेहड़ी से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे आठ श्रद्धालुओं का सफर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मातम में बदल गया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिंगोटा गांव के पास उनकी ईको कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की वजह बनी तेज लाइट और सामने चलता ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ जब श्रद्धालु ईको कार में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में पिंगोटा गांव के पास सामने से एक भारी वाहन की हाई बीम लाइट ड्राइवर की आंखों पर पड़ी, जिससे वह सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली को नहीं देख पाया और कार जाकर ट्राली से टकरा गई।
मौके पर ही हुई तीन की मौत, पांच घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 32 वर्षीय प्रवीन उर्फ रिंकू, 50 वर्षीय पृथ्वी सिंह और 55 वर्षीय मोतीराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनील, बृजपाल सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सहारनपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। एक घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि अन्य को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही गांव कलवेहड़ी में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक प्रवीन के दो छोटे बच्चे हैं और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक पृथ्वी सिंह के दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। मोतीराम के भी चार बच्चे हैं और परिवार का हर सदस्य गहरे सदमे में है।
‘नहीं जाना चाहता था, जबरदस्ती गया’ — बहनोई की व्यथा
घायल बृजपाल के जीजा बहादुर सिंह ने बताया कि बृजपाल हरिद्वार नहीं जाना चाहता था, लेकिन उसे जबरदस्ती साथ ले जाया गया। यह हादसा बेहद दर्दनाक है, जिससे पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
यूपी पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को सहारनपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हादसे की वजह को लेकर साक्ष्य जुटा रही है।