weather 37 1

नंदगढ़ रैली में भीड़ का फायदा उठाकर CM कार्यक्रम में घुसे 3 चोर, फ़ोन की चोरी को दिया अंजाम, तीनो गिरफ्तार

हरियाणा

➤नंदगढ़ गांव में सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मोबाइल चोरी की वारदात।

➤पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पकड़ा, लॉक बॉक्स से दो मोबाइल बरामद।

➤आरोपी मोबाइल बेचकर पैसे आपस में बांटना चाहते थे, सभी के खिलाफ केस दर्ज।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में आयोजित एक भव्य राजनैतिक कार्यक्रम में सुरक्षा चाक-चौबंद थी, लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवक पकड़े गए। कार्यक्रम दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी, जिससे अफरातफरी का माहौल बना रहा।

image 71

पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा

जींद-रोहतक रोड पर गलौती पुल के पास पुलिस ने विशेष नाका लगाया हुआ था, जहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जुलाना की तरफ से आ रही काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका। पूछताछ में वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और बाइक के कागजात मांगने पर बताया कि कागज घर पर हैं। जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली, तो उसके लॉक बॉक्स में दो मोबाइल बरामद हुए।

image 72

पूछताछ में किया गुनाह कबूल

मोबाइलों के बारे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने कबूल किया कि ये मोबाइल उन्होंने नंदगढ़ में आयोजित रैली की भीड़ में चोरी किए थे। उन्होंने योजना बनाई थी कि ये मोबाइल बेचकर मिलने वाली रकम आपस में बांटेंगे।

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश (निवासी किनाना), सूरज (निवासी किनाना) और बादल (निवासी बूढ़ा बाबा बस्ती, जींद) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और नाकेबंदी के चलते आरोपी मौके पर ही धर लिए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कार्यक्रम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।