Panipat District Bar Association elections

Panipat जिला बार Association चुनाव के मतदान शुरु, ये होगा टाइम टेबल

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव में 2339 वकील आज मतदान कर नया प्रधान चुनेंगे। चुनाव में पांच पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में है। प्रधान पद की बात करे तो सिवाह गांव निवासी निवर्तमान प्रधान अमित कादियान दूसरी बार मैदान में है, उनके सामने 2009 में प्रधान रह चुके रजनीश त्रेहन और 2022 में चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र मलिक हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में तीनों ही उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। चुनाव बेशक जिला बार एसोसिएशन का है, लेकिन इसके पीछे राजनीतिक दलों की बड़ी ताकत भी लगी हुई है।

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राजेश अहलावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चुनाव के लिए वीरवार को 30 ईवीएम मिल गई है। सीटीएम राजेश सोनी की मौजूदगी में उन्हें बार एसोसिएशन के मीटिंग हॉल में रखवाया गया है। आज सुबह साढ़े आठ बजे मॉक पोल हुआ उसके बाद नौ बजे मतदान शुरू हो चुका है। दोपहर 12:30 से एक बजे तक आधे घंटे का लंच ब्रेक होगा। एक बजे फिर से मतदान शुरू होगा जो शाम पांच बजे चलेगा। 5:20 पर मतदान शुरू हो जाएगा।

शाम साढ़े छह बजे तक सभी पदों के नतीजे आ जाएंगे। उन्होंने सभी वकीलों व उम्मीदवारों को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की है। वहीं शांति पूर्वक चुनाव व सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से महिला व पुरुष पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा व उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया को चुनाव के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। वे भी चुनाव के दौरान निरीक्षण करेंगे।

Whatsapp Channel Join

पहली बार बना महिलाओं के लिए पिंक बूथ

पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल व प्रदेश भर में बार एसोसिएशन में पहली बार पिंक बूथ की शुरुआत पानीपत होने जा रही है। पानीपत में महिला अधिवक्ताओं के लिए इस बार पिंक बूथ बनाया गया है। महिलाओं की संख्या 419 है, वे सभी अपनी वोट पिंक बूथ पर जाकर डाल सकेंगी। पिंक बूथ को लेकर सभी उत्साहित है।

ये दिग्गज भी आएंगे वोट डालने

गांव सिवाह निवासी पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, चौटाला सरकार में चेयरमैन रही फूलवति, देवीलाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे सतदेव त्यागी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह आट्टा, नारा गांव निवासी सुरेंद्र काला समेत कई दिग्गज इस बार एसोसिएशन में वोट डालने आएंगे। जिनकी वोट पर सबकी निगाहे टिकी हुई हैं।