ROAD ACCIDENT

दर्दनाक हादसा : फरीदाबाद में बाइक और ट्राले की भिंडत, बाइक सवार तीनों युवकों की मौत

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में बाइक और ट्राले की टक्कर होने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय राहगीरों ने तीनों को अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों युवक मैकेनिक थे और कार को ठीक करने के लिए जा रहे थे। शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दि गई है। जिनके आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी अनुसार फरीदाबाद में सुबह साढ़े 5 बजे के करीब रामू (18), आकाश (19) और अर्पित (20) एक बाइक पर सवार होकर एक कार को ठीक करने के लिए गांव सीही जा रहे थे। वे सेक्टर 8 में सर्वोदय अस्पताल के पास बाइपास पर पहुंचे तो वहां रोड पर खड़े एक ट्राले से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल कीर मोर्चरी में रखा है। तीनों मूलरुप से यूपी के रहने वाले थे और फिलहाल फरीदाबाद में एक ही कॉलोनी में रहते थे।