ROAD ACCIDENT

Panipat में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर मौत

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें गांव बबैल के पास पुलिया पर काम कर रहे कर्मचारी की जान चली गई। शुक्रवार शाम, तेज रफ्तार बाइक ने रिफ्लेक्टर टेप लगा रहे रतनलाल (53) को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया।

रतनलाल, जो करनाल की इंदिरा कॉलोनी का निवासी था, सोमबीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करता था। पुलिया पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क को सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों ने सेफ्टी रस्सी और प्रोग्रेस बेल्ट पहन रखी थी। लेकिन शाम 5 बजे, सनौली की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक ने रतनलाल को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरक्षा उपकरण टूट गए और रतनलाल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। घायल रतनलाल को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला। सेक्टर 13-17 थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना स्थल से मिले सबूतों और छोड़ी गई बाइक की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें