Two armed criminals escaped after shooting a businessman

National Highway पर कारोबारी को गोली मारकर कार व कैश लूटकर फरार हुए दो हथियारबंद बदमाश, आईटीआई चौक से मांगी थी लिफ्ट

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल में हुए एक घटना में दो हथियारबंद बदमाशों ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कारोबारी को गोली मारकर उसकी कार लूट ली। इस वारदात काे अंजाम करनाल के गांव कुटेल के पास दिया गया। बदमाशों ने लूट में करीब 3 लाख रुपए कैश भी हासिल किए। बदमाश दोनों लूटकर कार से फरार हो गए हैं।

घटना के बाद मधुबन पुलिस ने मौके का मुआयना किया और वारदात की जांच में जुट गई है। इसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बदमाशों के पहचाने जाने के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग करना शुरू किया है। विरोधी बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने वारदात के समय ड्राइवर द्वारा बताए गए तत्वों का और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अनुसरण करना शुरू किया है। पुलिस के मुताबिक करनाल की चौधरी कॉलोनी के रहने वाले संजय गाबा स्पेयर पार्ट के कारोबारी थे और वह अपने नौकर अमित के साथ कार में सवार थे और दिल्ली से सामान लेने जा रहे थे और कार में करीब 3 लाख रुपए कैश भी था। जब संजय और अमित ने अपनी कार से निकलने का निर्णय लिया। इसी दौरान दो युवकों ने इन्हें आईटीआई चौक से लिफ्ट मांगी, जिसे वे मान गए।

download 1 2

युवकों ने पहले गाली गलौज की शुरू

Whatsapp Channel Join

करीब 4 किलोमीटर आगे नीलकंठ ढाबे के पास पहुंचते ही युवकों ने गालीगलौज करना शुरू किया और दोनों को धमकाकर उनसे रुपए मांगने लगे। जब संजय और अमित विरोध करने लगे, तो एक बदमाश ने संजय की गला पकड़ लिया और दूसरे ने उनके पैर में गोली चला दी। इसके बाद बदमाशों ने उनकी कार और रुपए लेकर फरार हो गए।

images 1

गोली की आवाज सुनकर जुटी लोगों की भीड़

फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मधुबन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने तकनीकी साधनों का उपयोग करके विरोधी बदमाशों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।