साइबर सिटी Gurugram में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने आए 5 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 39 ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक सीएनजी ऑटो रिक्शा, एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस, व 8 खाली कारतूस बरामद किए है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पाव में गोली लगी दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है।
सूचना पर की गई कार्रवाई
क्राइम यूनिट सेक्टर 39 के इंचार्ज विश्व गौरव को सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर प्लेट के सीएनजी ऑटो रिक्शा में सवार होकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 से 5 युवक अवैध हथियारों सहित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ आ रहे है। इस पर पुलिस ने गांव घाटा के पास नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात एक बिना नंबर प्लेट का ऑटो रिक्शा नाका की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने सीएनजी ऑटो रिक्शा चालक को ऑटो रिक्शा रोकने का इशारा किया तो ऑटो रिक्शा चालक ने ऑटो रिक्शा की स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया तथा बैरिकेड में टक्कर मारते हुए पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी।
रोकने पर बदमाशों ने की पुलिस पार्टी पर फायरिंग
ऑटो रिक्शा से 5 युवक उतरकर पुलिस की टीम पर गोली चलाते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। जिसमें एक गोली विश्व गौरव की बुलेट प्रूफ जैकेट पर तथा एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी।जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन फिर भी आरोपी गोली चलाते रहे। तभी पुलिस टीमों ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई तो एक-एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए, जिन्हें पुलिस टीम ने काबू किया गया तथा 3 अन्य आरोपियों को ऑटो रिक्शा से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान होशियार खान, बिलादिन उर्फ बिल्ला, शाहरुख , मोहम्मद नसीम व सलीम उर्फ शमी के रूप में हुई।
घायल बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस टीम ने घायल हुए होशियार खांन व बिलादीन उर्फ बिल्ला को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया है। पुलिस ने 5 आरोपियो के खिलाफ गया तथा प्रबंधक थाना सैक्टर-56 में केस दर्ज कर लिया है। मुठभेड़ में कुल 8 राउंड फायर हुए है, जिनमें से आरोपियों की तरफ से चार तथा पुलिस की तरफ से भी चार फायर किए गए है। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि बिलादिन पर चोरी करने, चोरी का सामान छिपाने व उत्तर-प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत 5 केस दर्ज है। इसी तरह होशियार खांन पर चोरी करने, चोरी का सामान छुपाने तथा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।







