हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक अनाज मंडी में रात को खल-बिनौला के दुकान में आग लग गई। आग लगने के दौरान दुकान में पांच मजदूर सोए हुए थे। जिनमें से दो कि धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। वहीं उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मजदूर को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के अग्रसेन चौक के पास अनाज मंड़ी में हंसराज शिवकुमा की पशुओं के खल बिनौले की दुकान है। रात को पांच मजदूर दुकान के अंदर सो रहे थे। रात को करीब दो बजे दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। खल बिनौले की बोरियां होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और दुकान में रखा सारा सामान जल गया। आग लगने के दौरान दुकान के अंदर सो रहे दो मजदूरे जाग गए और आग लगने की सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी।
आग के दौरान तीन मजदूर फंसे अंदर
बताया गया है कि आग इतना विकराल रुप धारण कर चुकी थी कि दुकान में सोए तीन मजदूर अंदर ही फंस गए। जिनमें से दो की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई। उसे रोहतक के पीजीआई में इलाज के भेजा गया है। मृतक मजदूरों में एक बिहार का रहने वाला है और दूसरा राजस्थान के कोटपूतली में रहता है। जिसका नाम कुलदीप है। दुकान मालिक का कहना है कि उसके पास कोई परमानेंट मजदूर नहीं है कोई उसके पास दो दिन काम करता है तो कोई चार दिन। इसलिए उसके पास मजदूरो की पहचान उसके पास नहीं है।
आग में करीब 25 लाख का सामान जलकर हुआ राख
दुकान के मालिक का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में दो मजदूरों की मौत हो गई है और दुकान में रखा करीब 25 लाख का सामान जला है। वहीं आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।