उचाना से नवनिर्वाचित MLA Devendra Atri ने हाल ही में उचाना की अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
देवेंद्र अत्री ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि, “मैंने पहले ही कहा था कि एग्जिट पोल कुछ नहीं होता, असली पोल जनता का होता है। और जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है।” उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें आशीर्वाद मिला है और वह 24 घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
साधारण व्यक्ति, पार्टी का सम्मान
उचाना को मंत्रालय मिलने की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अत्री ने कहा, “मुझे भारतीय जनता पार्टी ने एक साधारण आदमी होते हुए भी इतना सम्मान दिया है, ऊपर से जनता का भारी समर्थन मिला है। मेरी कोई विशेष इच्छाएं नहीं हैं, जो भी पार्टी का निर्णय होगा, वह सही होगा।”
अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे
मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार विधायक अत्री ने अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि मंडी में एसडीएम भी मौजूद थीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जीरी की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू होगी। अत्री ने कहा, “हम किसानों के साथ हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।”
दशहरे की शुभकामनाएं
देवेंद्र अत्री ने दशहरे के उपलक्ष में सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाए।