Udaybhan says on Nafe Singh Rathi murder case

Nafe Singh Rathi murder case पर उदयभान बोलें Haryana में नकारा सरकार की कानून व्यवस्था Fail, Home Minister Vij होने चाहिए बर्खास्त

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर हरियाणा में जहां हत्याकांड को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है, तो दूसरी तरफ हत्याकांड पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि हरियाणा में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। जिस तरह से नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई है, उस कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठते हैं। पुजवा ने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पूरी तरह से नकारा हो चुके हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए। इससे पहले भी 6 सिटिंग विधायकों से फिरौती मांगी गई थी, लेकिन सरकार उसमें भी कुछ नहीं कर पाई।

Screenshot 2397

ऐसी नकारा सरकार पर कई तरह के सवाल उठते हैं। उदयभान सिंह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि हरियाणवी कांग्रेस सभी 10 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम भी लहराएगी। हमारी चुनावी तैयारियां पूरी है और जल्द ही हम कैंडिडेट की घोषणा भी करेंगे।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2398